
Salary के नाम पर
पॉकेटमनी मिली जिसका मानदंड उम्र और
घर में आचार विचार पर रखा गया |
Bonus के नाम पर
त्यौहार और जन्मदिन पर पैसा देकर
रिश्तेदारों और घरवालों ने भी अपना फ़र्ज़ निभाया |
Savings के नाम पर
कभी किसी मोटी किताब में या
सीक्रेट डब्बे में पैसे को सुरक्षित रखा गया |
Investment के नाम पर
गुल्लक में पैसा डाला गया जिसको
शौक और ज़रुरत के हिसाब से निकाला गया |
Financial risks के नाम पर
कई बार पैसो का क्रिकेट मैच खेला और
फ़ालतू बातों पर शर्त लगाकर भी पैसा बनाया और गंवाया |
Loans के नाम पर
भाई-बहन या दोस्तों से भी पैसा लिया/दिया
और समय पर वापस देने/लेने का संघर्ष भी किया गया |
Taxes (indirect) के नाम पर
कभी टॉफ़ी या बॉल खरीदने पर ही सही
उन्हें नियमित रूप से भरना शुरू कर दिया |
बचपन ने भोलेपन में ही सही
Financial planning का खेल दिखा दिया |
Contingency fund k baare me koi info nhi di ? 😁
LikeLike
Hahaha 😛
LikeLike