अगर आप मेरे व्हाट्सप्प कांटेक्ट में हो तोह आपको पता ही है की, मैं हर अच्छी movie का 3-4 पॉइंट्स में समीक्षा देता हूँ। वैसे ही कल मैंने KGF 2 के लिए लिखा था की ये movie नहीं है, ये एक MASTERPIECE है, तोह एक ब्लॉग इसके लिए जर्रूर बनता है।

KGF 2 का पिछले २ साल से इंतज़ार चल रहा था। मैंने इसके रिलीज़ से 3 दिन पहले ही बुकिंग करा रखी थी सुबह के शो के लिए। Movie जाने से एक रात पहले मैंने KGF 1 फिरसे देख ली ताकि फुल फील रहे अगली सुबह तक।

Movie की शुरुआत बड़े शानदार एंट्री और डायलाग से होती है की वहीं से टेम्पो सेट हो गया था। Movie का हर scene इतने जबरदस्त तर्रिके से लिखा और स्क्रीन पर दिखाया की मज़्ज़ा ही आ गया। मैंने बहुत अच्छी कहानियां बड़े पर्दे पर देखी है पर KGF 2 की कहानी म्यूजिक के साथ अलग दर्ज़े पर ले गया। Movie का हर scene भोकाल और swag से कूट-कूट कर भरा गया है की सीटियां और तालियां रुक नहीं सकती।

बड़े पर्दे पर पहली बार इतना लाउड एक्शन पसंद आया मुझे। Movie में ओर भी बड़े और पावरफुल किरदार है और उसमे भी रॉकी भाई का ऐसा भव्य किरदार लिखना व निभाना वाकई में काबिले तारीफ़ है।। बीच-बीच में इमोशनल scenes ने एक्शन scenes के लिए आग में घी डालने जैसा काम किया।

Movie में जब इंटरवल आया तब तक मुझे यकीन हो गया की ये movie हिंदुस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाने वाली है। ये सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी भी और कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाएगी जो शायद फिर रॉकी भाई ही तोड़ सकेंगे। Movie के अंत में आते-आते तोह मुझे पूरा विश्वास हो गया की ये Pan-India फिल्म नहीं Pan-World फिल्म है। जब पूरा विश्व इस फिल्म को देखेगा तोह वो नतमस्तक होने वाला है की ये हिंदुस्तान में फिल्म कैसे बन गयी? KGF 2 ने हिंदुस्तान सिनेमा के साथ-साथ विश्व सिनेमा में भी अपनी अव्वल जगह पक्की कर ली है।

2 साल से इस movie का इंतज़ार था। सबको आभास भी था की KGF 2 सुपरहिट होगी। इस movie के लिए अत्यंत माहौल बन रखा था। पर KGF 2 ने सिर्फ डिलीवर नहीं किया बल्कि over डिलीवर किया अपने प्रदर्शन से। ये movie सही मायने में Monstrous हिट है। KGF की दुनिया और रॉकी भाई का किरदार इस दशक/सदी का हम सबको एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी सौगात है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s