ये है मेरी 2024 की किताबें।

इस साल का थीम बहुत स्पष्ट था, मुझे आत्मकथाएं पढ़नी थी।
सफल लोगों के संघर्षों और शुरुआती दिनों को जानना था।
उनके जीवन के प्रति दृष्टीकोण को समझना था।
फिर कुछ ऐसे विषयों को भी पढ़ा जिनके प्रति मेरी जिज्ञासा थी।
कुछ समझ में आया और कुछ उप्पर से चला गया। 😅
बस ऐसे ही पढ़ने का सिलसिला जारी रहे । 🙏
-> 2023: A Book Year
-> 2022: A Book Year
