9 January की सुबह मैं अपने रोज़ के रूटीन से थोड़ा पहले उठ जाया करता | फिर मुँह-हाथ धोकर सीधा अपने दादा जी के पास जाकर उनके जन्मदिन पर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेता। हमारे घर में हर कोई सबसे पहला काम उन्हें Birthday Wish करने का करता था।

उनके जन्मदिन पर मेरे दादी अपने पूजा-पाठ की थाली से उनके लिए एक छोटा-सा फूल उनके अख़बार पर रख देती और हम सब दादा-दादी के प्यार के इस हाव-भाव का लुत्फ़ लेते। दादा जी को गुड़ का हलवा बेहद पसंद रहता था, जो की मुझे काम ही पसंद आता था | उनके जन्मदिन पर मेरी मम्मी बड़े चाव से वो हलवा बनाती और हम सब उसका आनंद लेते।

इन सब दिनचर्या के बीच दादा जी को सब परिवार के सदस्य फ़ोन करते और वो सब को गर्व से अपनी Exact Old Age के बारे में बताते। उन्हें सब लोग प्यार से Youngman बुलाया करते। फिर रात को उनका जन्मदिन मनाने के लिए पूरा परिवार एकसाथ होता और बड़े ही आनंदपूर्वक तर्रिके से समय बिताया जाता।

आज 9 January है पर वो नहीं है अब। कभी नहीं सोचा था की 9 January की ये सब साधारण जन्मदिन की गतिविधियाँ अब इतनी स्पेशल और इमोशनल फील होगी। मैं जानता हूँ की मेरे परिवार वालों के लिए भी कितना भावुक दिन रहेगा।

दादा जी, मैं कल भी अपने रूटीन से थोड़ा जल्दी उठूंगा आप जहाँ भी हो अपना आशीर्वाद जर्रूर देना | 🙏

मेरे दादा जी

2 thoughts on “Happy Birthday दादा जी

Leave a reply to Deepak Cancel reply