कॉलेज में Relationship Couple होना आम बात है पर #Relationship_Goals वाले Couple होना ख़ास बात होती है। हमारे कॉलेज (IIT Roorkee) में थे एक ऐसा ही Couple, मानव और आश्का का। वो हमारे से 2 साल सीनियर थे। दोनों डांस ग्रुप में भी थे। उन दोनों का हर साल एक Couple डांस जर्रूर होता था जो मैं किसी भी कीमत पर मिस नहीं करता था। अपन तोह Fan थे उनकी जोड़ी के। 😍

2013 में उनका लास्ट ईयर था और उनका लास्ट Couple डांस भी। पूरा डांस ग्रुप और मेरे जैसे Fans उनके लास्ट Couple डांस के लिए उत्साहित थे। जब वो डांस करने स्टेज पर आये, पहले एक मिनट तोह सिर्फ तालियाँ और सीटियाँ ही बज रही थी। दोनों ने हम सभी दर्शकों को नमन करके शुरू किया अपना डांस। 🥳

क्या Couple डांस था वो। दोनों का तालमेल और केमिस्ट्री ने परफॉरमेंस में आग ही लगा दी। पूरे हॉल में हर्षो-उल्लास का माहौल हो रखा था। डांस अपने अंतिम पड़ाव में ही था और फिर फाइनल signature स्टेप का पल आया पर वो स्टेप विफल हो गया। 😥
(उनका Signature स्टेप वो था जहाँ पर लड़की भाग कर लड़के के बाहों में आती है और फिर लड़का उनको अपनी बाहों में में लेकर गोल-गोल घूमता)

दोनों का बैलेंस बना ही नहीं इसलिए वो स्टेप पूरा नहीं हो पाया। दोनों ने फिरसे उस स्टेप का प्रयास किया, दर्शकों ने हौंसला भी बढ़ाया और दूसरी कोशिश करने पर भी फिरसे वो असफल हो गए। ऐसे पाँच और प्रयास किये पर किसी में भी सफलता नहीं मिली उन्हें। दर्शकों का हौंसला और तालियाँ दोनों कम होने लग गयी। पर उन दोनों की सांतवीं कोशिश सफल हो ही गयी। दर्शकों में अब तक मूड-ऑफ हो गया था पर वो दोनों Couple डांस पूरा करके बहुत खुश दिख रहे थे।😄

डांस इवेंट के अगले दिन में उन सीनियर Sir से मिला और उनसे बातचीत के चक्कर में अपने दिल-दिमाग में बैठे हुए सवालों को पूछ ही लिया। मैंने उनसे पूछा की,”आप सांतवीं कोशिश में भी यदि विफल होते तोह कब तक और प्रयास करते”? उन्होंने बड़ी-सी मुस्कराहट के साथ जवाब दिया की,”ये हमारा आखरी Couple डांस था तोह सात की जगह बीस बार भी अगर कोशिश करनी रहती तोह हम जर्रूर करते।” 😊

मैंने जिज्ञासा भरे स्वर में पूछा, “इसके पीछे कोई खास वजह”? उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान की जगह अब भीनी मुस्कान ने ले ली और हल्की सी गंभीर आवाज़ में बोले की, “हम दोनों ने कल डांस के बाद पारस्परिक रूप से ब्रेकअप कर लिया। कॉलेज के बाद हम दोनों के करियर, शहर और रास्ते अलग होने है। अब क्यूंकि हमारे रिश्तें की शुरुआत कॉलेज के फर्स्ट ईयर के Couple डांस से ही हुई थी इसलिए कल का Couple डांस कम्पलीट करना ही हमारे रिलेशनशिप को कम्पलीट करता।” 😇

ये Couple डांस उन दोनों के लिए बहुत स्पेशल था और मेरे जैसे fans के लिए ये स्टोरी और भी स्पेशल। ❤️

2 thoughts on “Couple डांस

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s