प्रिय 18 वर्षीय लक्ष्य ,

हाँ जी, हाल ही में तुम 18 साल के हो गए हो और बहुत जल्द तुम कॉलेज जाने वाले हो। अब क्यूंकि मैं तुम्हे अच्छे से जानता हूँ और मुझे पता है की तुम्हे अच्छे लोगों से अच्छी बातें सुनना और समझना बहुत पसंद है, इसलिए ये पत्र लिख रहा हूँ। मैंने तुम्हारे जीवन को अच्छे से देख रखा है तोह बस कुछ बातें साझा करना चाहूंगा। जितनी समझ सको उतना काफी है, बाकी ज़िन्दगी,अनुभव और वक़्त सीखा देंगे तुमको।

सबसे पहले तोह पावर ऑफ़ लक(भाग्य) में अपना यकीन बढ़ा लेना। तुमको पता ही होगा कैसे तुम कोटा की कोचिंग क्लासेज के पीछे बैच के स्टूडेंट होने के बावजूद तुम्हारा चयन हुआ जिसमे भाग्य का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अब जिस जगह तुम जाने वाले हो वहाँ पर तुम्हारे जैसे और तुमसे कई बेहतर लोग मिलेंगे, उनसे जर्रूर मिलना और उनके सानिध्य में रहना। कुछ दोस्तियां और रिश्ते टिकेंगे और कुछ नहीं, पर उन सबका प्रभाव तुम पर पड़ेगा जो की बेहद जर्रूरी है। और जो लोग टिकेंगे वो बेहद लाजवाब होंगे और तुम्हारे व्हाट्सप्प और कॉल का हमेशा जवाब देंगे। उनमे से कई लोग सामाजिक और कॉर्पोरेट स्तर पर बहुत बड़े काम करेंगे, ऐसे लोगों के साथ उठोगे-बैठोगे तोह ज़िन्दगी भर सीखते रहोगे। 😇

इन सबके बीच तुम कई लापरवाही और गलितयाँ भी करोगे। चिंतन करना उन सब पर मगर डरना मत। ऐसे अनुभव जर्रूरी होते है परिपक्वता के लिए। बस अपने ख़ास लोगों से इन्हें साझा करते रहना। शायद कोई कारगार सलाह न मिल सके उनसे पर वो तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे जो अपने आप में बहुत बड़ी बात होगी ऐसे कठिन समय में।

बहुत जल्द ही तुम तेज़ इंटरनेट और टीवी-सीरीज की दुनिया से अवगत होने वाले हो जिसका तुम्हारे चरित्र पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। तुमने हाल ही में किताबें पढ़ना शुरू किया है जो की बहुत अच्छी बात है,ये तुम्हारे जीवन-शैली का हिस्सा बनने वाला है। ये अच्छा शौक आगे आदत बनेगा और तुम्हारे विवेक को बेहतर करने में और अकेलेपन में महत्वपूर्ण साथी बनेगा। 📚

आदत से याद आया तुमको पिज़्ज़ा भी बहुत पसंद आने वाला है खाने में। 😋

इस कॉलेज की दुनिया के बीच तुम्हारा घर से भी रिश्ता प्रभावित होगा। तुम्हें अपने घर वाले और घर के खाने की अहमियत का एहसास रहेगा। ये कॉलेज तुमको घर से दूर तोह रखेगा पर अपने दिल में तुमको उनके ओर करीब लेकर आएगा। मुझे यकीन है तुम हमेशा उनके मूल्यों के साथ आगे बढ़ोगे। इन्हीं मूल्यों के सहारे तुम्हारे आने वाले साल बहुत अच्छे होंगे। 📈

ये आने वाले वक़्त में
तुम अपने आपको जानने वाले हो,
तुम्हारे लिए बहुत ही खूबसूरत होगा,
तुम हर वो चीज़ करने वाले हो जो तुम्हारे मन में है,
और मुझे बेहद ख़ुशी है आज की तुमने वो सब किया जो तुमने चाहा।

तुम्हारे आने वाले सभी अनुभव ही मुझे बेहतर इंसान बनाएंगे इसलिए तुमको “अग्रिम धन्यवाद”।
खुश रहो, खुश रखो। 😄

तुम्हारा अपना,
30 वर्षीय लक्ष्य

Leave a comment