
सालों पहले एक जीत मिली
उस जीत के लिए संघर्ष भी किया
फिर वो दिन आ गया जब
मेहनत और किस्मत ने अपना कमाल दिखा दिया|
जीत के बाद
काफी शोहरत मिली और नाम हुआ
नए और काबिल लोगो के साथ मिलना-जुलना शुरू हुआ
नए रास्ते भी खुले जिससे जीवन में काफी आराम हुआ|
इस जीत ने काबिल और समझदार भी बना दिया
इस जीत ने शोहरत का अच्छा और बुरा पहलु दोनों दिखा दिया
पर हर जीत से मिली वाह-वाही की अपनी एक लिमिट होती है
हर जीत से मिली शोहरत की एक्सपायरी डेट भी होती है|
जीत से क्या क्या मिलता है, अब ये पता है मुझे
इसलिए ज्यादा नहीं सोचता की अब आगे क्या मिलेगा
अभी तोह अगली जीत के लिए संघर्ष कर रहा हूँ
बाकी मेहनत और किस्मत क्या कमाल दिखायेगा
ये तोह वक़्त ही बताएगा|