
सच कड़वा होता है ये कहावत तो हम सबने सुनी है। मोहल्ले के कुछ लोग, स्कूल के कुछ साथी व टीचर्स और कॉलेज में कुछ मित्रोजनो के द्वारा एक सच मुझे भी कड़वा लगता था , जब वो मुझे अति आत्मविश्वासी बुलाते थे। हमेशा नहीं पर कभी-कभी इस बात को सुनकर बुरा लग ही जाता था। पर क्या करें इस बात में सच्चाई भी थी , उस ज़माने में। 😅
देखो वैसे तोह कलयुग में सच की ज्यादा अहमियत रह नहीं गयी है, पर फिर भी सत्यमेव जयते नारे में विश्वास हमारा अटूट है। ऐसा भी नहीं है की सच बोलने वालों की कमी हो गयी है । झूट और फेक न्यूज़ वालों को बढ़ावा तोह मिला है पर यार सच सुनने वालों की तादाद भी कम हो रही है। शायद ऐसा इसलिए भी हो रहा हो की आजकल सच से मिली जीत के किस्से कम हो गए हों। किस्से काम तोह होंगे ही क्यूंकि आजकल झूट को सच बनाने में, उसको साबित करवाने में और उसको आम लोगों तक पहुँचाने में काफी लोग मेहनत जो कर रहे है। अब वास्तविक सच भले ही नीम और करेले की तरह कड़वा लगे पर आजकल के मिलावटी सच जैसा हानिकारक तोह नहीं होता ना। 🙁
दरसल दिक्कत यह हुई की सिर्फ सच बोलने पर ही सदा ज़ोर दिया गया है। तोह उससे क्या हुआ की हमने दूसरे लोगों, धर्मों, जातियों , देशों इतियादी में कमियां निकालनी शुरू कर दी। अपने लिए दूसरों द्वारा बोला गया सच तोह हमने सुना नहीं और उनकी कमियों को अपने स्वार्थ और हित के लिए उपयोग करना शुरू कर दिया । बस फिर क्या था लग गए हम खुद को सही और दूसरों को गलत साबित करने की रेस में। 😑
कहते है की सच बोलने वाले बड़े हिम्मती होते है। पर जनाब सच सुनने के लिए भी विवेक और सहनशीलता की जर्रूरत होती है। तोह सच सुनने वाला भी समझदार हुआ ना। और अगर कलयुग में सच की जीत करवानी है, तोह सच सुनने वालों की तादाद को भी प्रोत्साहन देना होगा। 😇
फिर कुछ लोग बहस करते है की तुम्हारा सच अलग है और हमारा सच अलग, किसको सही मानें? देखो ये जटिल सवाल का उत्तर तोह नहीं है मेरे पास। इसलिए आप किसी दूसरे का सच क्यों सुने व मानें , यह मैं आप पर छोड़ता हूँ। मैं तोह बस ये बात रखना चाहता हूँ की दूसरों द्वारा अपना सच भी सुनो और अगर उस सच से सीख व सुधर सकते हो, तोह वो सही मायने में सच की जीत होगी। 😊
मैंने सीखा है थोड़ा बहुत। आज जब कुछ साथी व परिजन मेरे आचरण की दिल से तारीफ करते हैं तोह सुनकर अच्छा लगता है। सच मीठा भी तोह लगता है यार, कहावत भले ही कुछ और हो। 😋
ek aur sach suno bhai, likhte bada sahi ho tum..
LikeLiked by 1 person
Aabhar 😊
LikeLike