कल रात Netflix पर कोटा फैक्ट्री Season २ देखा। मुझे कहानी बड़ी अच्छी लगी उसकी। दरअसल, मुझे अच्छी कहानियाँ देखना व सुनना बहुत पसंद है। वो अलग बात है की, आजकल लोग मिलते नहीं जिनसे कहानियाँ सुनी जाएँ और इतना समय रहता नहीं की कहानियाँ देखी जाएँ। 😅

अच्छी कहानियाँ मेरे हिसाब से वो होती हैं
– जो हर बड़े पलों के पीछे हुए छोटे पलों को जोड़ सकें।
– जो हर गुस्से और ख़ुशी के कारण को एक नज़रियाँ दे सकें।
– जो हर असफलता और सफलता से जुड़ी भावनाएँ पेश करे सकें।


मैं जब भी नए-पुराने लोगों से मिलता हूँ तोह उनके साथ उनकी कहानियाँ को समझने का प्रयास करता हूँ। अब ये तोह स्वाभाविक है की सबकी कहानी हर समय दिलचस्प व अच्छी नहीं होगी। (और होनी भी नहीं चाहिए )

सबके उतर-चढ़ाव का अलग Graph होगा।
सबके दुःख का दर्द और ख़ुशी का हिसाब अलग होगा।

पर इसका ये मतलब नहीं की कहानी ख़तम हो गयी। तोह दोस्तों, आप जीवन के जिस भी पड़ाव में हो घभराओ मत या डरो मत, की आपकी कहानी किस में दिशा जा रही है क्यूंकि-
जीत और हर
तोह जीवन का हिस्सा है।
किसी की जीत तोह किसी की हार
दोनों ही अपने आप में एक किस्सा है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s