आज सुबह 11 बजे की ही बात है, मैं मार्केट से वापस आ रहा था घर का कुछ सामान लेकर। मैं अपने इलेक्ट्रिक (EV) स्कूटी पर था और नेहरू पार्क के चौराहे को क्रॉस करने ही वाला था की दूसरी तरफ से महिंद्रा की थार गाड़ी आ रही थी। मैंने अपनी EV स्कूटी रोक ली ताकि वो थार आराम से जा सके।
थार में एक अकेली लड़की थी जो उसे ड्राइव कर रही थी। ड्राइवर सीट की खिड़की आधी खुली थी जिसके कारण थार में चल रहा दिलजीत दोसांझ का “लवर” गाना फुल वॉल्यूम पर सुनाई दे रहा था। जब वो थार चौराहे से टर्न ले रही थी तोह मेरा और उसका 3.5 सेकंड तक का नैनों वाला कनेक्शन हुआ और वो मुस्करा कर चली गयी। अपन भी अपने घर की ओर चल दिए रास्ते क्लियर होते ही।
50 मीटर दूर ही चला था की पीछे से हॉर्न की आवाज़ आने लगी। अगले 30 सेकण्ड्स में वो थार मेरे लेफ्ट साइड में चलने लगी। थार वाली ने अपनी आधी खुली खिड़की को पूरा नीचे किया, म्यूजिक का वॉल्यूम डाउन किया और सन ग्लासेज को उप्पर करके बालों में सेट किया। फिर थार की गति कम करके बोली,” Hye!! दिल्ली से अकेली आयी हूँ, तेरा जोधपुर घूमने। तू बंदा सही लग रहा है इसलिए पूछ रही हूँ, जोधपुर घुमा दे यार!”
मैंने आगे रास्ते पर नज़र रखते हुए फिर उसकी ओर देख कर कहा,” दिल्ली से हो तब ही इतना Swag दिख रहा है।”
दिल्ली वाली – हाँ, जलवे तोह है हम दिल्ली वालों के।
मैं – देखो जोधपुर घुमाने वाले तोह भतेरो मिल जाएंगे, फिर मेरे से क्यों पूछ रहे हो?
दिल्ली वाली – बस तू सही लगा इसलिए पूछ लिया। घूमेगा साथ?
आगे रास्ते की ओर इशारा करते हुए मैंने बताया की,”वो अगला चौराहा दिख रहा है? मुझे वहाँ से दाएँ मुड़ना है। तोह आपके पास लगभग 20-30 सेकण्ड्स है एक सवाल का जवाब देने के लिए। अगर आपका जवाब सही लगा मुझे तोह पक्का आपके साथ जोधपुर घूम लेंगे।”
दिल्ली वाली – क्या क्यूटी है बे तू।
मैं – हाँ, जलवे तोह है हम जोधपुर वालों के।
दिल्ली वाली – चल शर्त मंज़ूर। सवाल पूछ।
मैं – आपको क्या पसंद है, आलू परांठे या छोले भटूरे?
दिल्ली वाली – ________
