हमारे जीवन का क्या उद्देश्य है? यह सवाल सदियों से चला आ रहा हैं। जीवन के उद्देश्य से जुड़े कई सवालों पर प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल में बहुत कुछ लिखा तथा बोला गया है। कई बार उद्देश्य रहित जीवन होने के कारण हम खुद को भटका हुआ महसूस करने लगते हैं। उद्देश्य का पता ना होना हमें बेचैन बना देता है तथा कई बार अस्तित्व पर सवाल खड़े कर देता है।

मेरा तोह नाम ही लक्ष्य है। मुझसे तोह कई बार पूछा गया की मेरे जीवन का क्या लक्ष्य है? आंठवी कक्षा तक मुझे क्रिकेटर बनाना था। फिर कॉलेज में जन नेता। कॉलेज के बाद आईएएस बनने का लक्ष्य था और अब एक खुशहाल ज़िन्दगी बनाने का लक्ष्य है। इतना समझ में आ गया है की हर अवस्था और परिस्थिति के अनुसार जीवन के लक्ष्य बदल रहते हैं। पर मैं अपने हर उद्देश्य से कुछ बड़ा तथा प्रभावित करने की चेष्टा रखता आया हूँ। मूल रूप से मुझे जीवन से क्या अपेक्षा है उसका आभास है मुझे।

हमारा उद्देश्य क्या होना चाहिए? ग्रंथो में, किताबों में और महान लोगों की बातों में ये बताया गया है की इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं है। इसके कई जवाब हैं और आप जिस जवाब से सबसे ज्यादा सम्बद्ध रखते हैं और उसकी ओर बढ़ने का माद्दा रखते हैं बस वो ही आपका उद्देश्य। और सबसे अच्छी बात ये है की, धरती पर हर जीव का उद्देश्य एक दूसरे से जुड़ा है इसलिए उद्देश्य प्राप्ति के सफर में हम अकेले नहीं हैं। सबके साथ और सहयोग के साथ अपने उद्देश्य का सफर तय किया जा सकता है। हमें अपने जीवन का अर्थ ढूंढ कर उसका सृजन करना है। जीवन के पड़ाव और अवस्था के हिसाब से कुछ लक्ष्य पूरे होंगे, कुछ रहेंगे अधूरे पर जीवन का परम उद्देश्य पाने का सफर चलता रहेगा।

P.S- जीवन का उद्देश्य यह है की उद्देश्य भरा जीवन हो।
#30_DAYS_SERIES

Leave a comment